HomeStudent Portalइंटर कास्ट मैरिज करने पर सरकार दे रही 10 लाख रुपए

इंटर कास्ट मैरिज करने पर सरकार दे रही 10 लाख रुपए

इंटर कास्ट मैरिज inter caste marriage

भारत जैसा एक देश जहां पर इंटर कास्ट मैरिज (inter caste marriage) या इंटरफेथ मैरिज आजकल बहुत ज्यादा कंट्रोवर्शियल हो गई है, और हम अक्सर ऑनर किलिंग के बारे में सुनते हैं या फिर लोग करने वाले होते हैं, वह भाग जाते हैं तो ऐसी कंडीशन पर मां-बाप का फैमिली वालों का जो एक माइंडसेट होता है, उनका एटीट्यूड औए रिएक्शन कभी-कभी तो बहुत भयानक देखने को मिलता है, इस हालात पर को मद्देनज़र रखते हुए, राजस्थान सरकार ने अनाउंसमेंट किया है कि इंटर कास्ट मैरिज को प्रमोट किया जाए।

इंटर कास्ट मैरिज करने मिलेंगे 10 लाख रुपए

दरअसल इंटर कास्ट मैरिज को प्रमोट करने तथा इसे बूस्ट करने के लिए राजस्थान सरकार आपके लिए शानदार स्कीम लेकर आई है, (Inter Caste Marriage Government Benefits) इसमें आपको मिलेंगे सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए, यह रकम राजस्थान सरकार की तरफ से दिए जाएंगे, इसे वर्तमान में लागू भी कर दिया गया है, हालाँकि यह स्कीम पहले भी थी लेकिन इसमें जो रकम थी वह राजस्थान सरकार ₹5 लाख दिया करती थी जिसे अब बढ़ाकर 10 लाख  रुपए कर दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी (राजस्थान सरकार) ने राजस्थान का बजट अनाउंस करते टाइम इस चीज को बताया है।

जिन्होंने हमारा कांस्टीट्यूशन बनाया संविधान बनाया डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी वो भी बहुत सालों पहले बोल कर गए थे कि देश में, हमारे समाज में, जो इनिक्वालिटी यानि जो समाज में एक समान आपस में बराबरी नहीं है, इस समस्या का समाधान इससे निजात पाने के लिए सबसे इफेक्टिव तरीका इंटर कास्ट मैरिज आपस में बराबरी और असमानता को हटाने का मात्र यही एक तरीका है।

सविता बेंन अंबेडकर इंटर कास्ट मैरिज स्कीम

दरअसल राजस्थान सरकार चलाती है एक सविता बेंन अंबेडकर इंटर कास्ट मैरिज स्कीम (inter caste marriage scheme) जोकि राजस्थान सरकार ने बहुत पहले चालू किया था, पहले स्कीम के अंतर्गत ₹ 5 हज़ार रुपए दिए जाने से शुरू किया गया था, उसके बाद में इस रकम को बढ़ाकर ₹5 लाख तक कर दिया गया, और अब इस को बढ़ाकर ₹10 लाख कर दिया गया है, लेकिन यह ₹10 लाख बड़ी रकम है, जोकि आपको यह इकट्ठा नहीं दिया जाएगा, आखिर कैसे मिलेगा ₹10 लाख चलिए उस पर भी गौर फरमाते हैं।

Inter caste marriage में कितना पैसा मिलता है?

शुरुआत के ₹5 लाख की मोटी रकम तो आपको दे दिए जाएंगे, यानी कि आपके ज्वाइंट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, तो अब बचे आपके ₹5 लाख यानि रेमेनिंग बैलेंस जोकि आपको शादी के 8 साल बाद मिलेगा, यानी 8 साल के लिए यह फिक्स डिपॉजिट किसी नेशनल बैंक में कर दिया जाएगा, और शादी के 8 साल कंप्लीट होने के बाद ही यहां पर आपको बाकी के ₹5 लाख मिलेंगे, यह इसलिए ताकि कोई स्कैम/फ्राड होने से बचाया हा सके।

क्योंकि ऐसा हो सकता है ना.? कि बहुत सारे लोग इस 5 लाख, 10 लाख रुपए के मोटे अमाउंट को लेने के चक्कर में, एक हफ्ते, एक महीने की झूठी शादी का ढोंग रचा कर पैसा सरकार से ले सकते हैं। इसी तरीके से झूठी शादी फेक शादी को रोकने के लिए सरकार ने पहले ही गाइडलाइन जारी कर दिया है, कि पहले आपको ₹5 लाख दिए जाएंगे, जो कि दोनों के  जॉइंट अकाउंट में जाएंगे, फिर शादी के 8 साल पूरे होने बाद आपको दोबारा से ₹5 लाख फिर दिए जाएंगे।

इस स्कीम की सिक्योरिटी के लिए कंडीशन रखा गया है क्योंकि इस देश में जुगाड़ी लोगों की कमी नहीं है, अगर ऐसा कॉम्प्लिकेटेड स्कीम ना बनाया जाए, तो सरकार खजाना कंगाल हो जाएगा, और सरकारी स्कीम फेल हो जाएगा खैर यह सही भी है, अगर इतने गंभीरता से इस स्कीम को सरकार लागू कर रही है, तो उसके पीछे का टर्म एंड कंडीशन रखना बहुत जरूरी है, नहीं तो लोग इस स्कीम को मिस यूज करने लगेंगे,और पैसा सही हाथों में जाने के बजाय गलत हाथों में चला जाएगा।

अंतर्जातीय विवाह के पैसे कैसे मिलते है

तो जैसे की मैंने बताया कि स्कीम राजस्थान सरकार ने एक्चुअल में चालू किया था 2006 में जहां पर पहले यह ₹5 हज़ार रुपये दिया करते थे, बाद में उसको बढ़ाकर ₹5 लाख किया गया 2013 में, और अब 10 साल के बाद उसको ₹10 लाख यहां पर कर दिया गया है, ये जो स्कीम है यह पूरी तरीके से स्टेट या सेंट्रल फंडेड स्कीम नहीं है, यानी सरल भाषा में यह कहा जाए कि इसमें दोनों ही सरकारों का कंट्रीब्यूशन है, यानी केंद्र सरकार इसमें 25% कंट्रीब्यूशन करती है, जो भी बजट है और जो राज्य सरकार है राजस्थान की वह 75% कंट्रीब्यूशन करती है।

इंटर कास्ट मैरिज में ₹10 लाख किन लोगों को मिलेंगे

सबसे पहले तो अगर आप inter caste marriage यहां पर कर रहे हो तो, पहले जाने लड़का और लड़की दोनों की उम्र 35 साल के पहले होनी चाहिए, दूसरा जैसे कि मैंने आपको बताया कि पूरे ₹10 लाख आपको एक साथ नहीं मिलेंगे, आपको ₹5 लाख दिए जाएंगे, बाकी के ₹5 लाख जो है, वह शादी के 8 साल कंप्लीट होने के बाद आप को मिलेंगे।

इस स्कीम के तहत लड़का और लड़की का दोनों का यहां पर हिंदू होना जरूरी है ताकि पॉलिगामी यहां पर अलाउ ना की जा सके, यहाँ पर जब आपकी शादी हो जाएगी, बेसिकली आपको एक चीज यहाँ समझना होगा कि यह जो अमाउंट है यहाँ आपको तुरंत नहीं दिया जाएगा, यानि शादी करने के पहले नहीं मिलेगा, पहले लड़का और लड़की को inter caste marriage करनी पड़ेगी।

शादी करने के पहले आपको अंतर्जातीय विवाह को रजिस्टर करवाना पड़ेगा, क्योंकि जैसा कि आप जानते होंगे कि inter caste marriage जो है, वह स्पेशल मैरिज एक्ट के अंदर में होती है, और स्पेशल मैरिज एक्टके अंदर में अगर आपकी शादी हुई है, तो आपको शादी को रजिस्टर करवाना पड़ेगा, तो आपकी शादी को जब रजिस्टर करवा दोगे उसके बाद जो है यहां पर सरकार आपको पैसे देना यहां पर चालू करेगी, सबसे पहले तो कंडीशन यह है की, लड़का लड़की में से कोई एक कैंडिडेट अनुसूचित जाति यानि शेड्यूल कास्ट का होना चाहिए।

इंटर कास्ट मैरिज स्कीम कैसे लें.?

inter caste marriage scheme online apply

आपको मैं याद दिला दूं यह सविता बेंन अंबेडकर इंटर कास्ट मैरिज स्कीम के तहत लागू किया गया है, सामाजिक समानता के लिए, ना कि सिर्फ ₹10 लाख रुपए inter caste marriage (अंतर्जातीय विवाह) नाम पर बांटना, इसलिए लगना चाहिएल कि एक्चुअल में यहां इंटर कास्ट मैरिज हुई है, दोनों लोग सेम कास्ट के यहां सेम  रिलीजन के यहां पर नहीं होने चाहिए, दोनों लोगों के ऊपर कोई भी क्रिमिनल केस पेंडिंग नहीं होना चाहिए, यानी कि आपको किसी भी केस में शामिल नहीं किया गया है आपको गिल्टी नहीं किया गया है और दोनों की इनकम मिलाकर ढाई लाख के ऊपर नहीं होनी चाहिए।

सविता बेंन अंबेडकर inter caste marriage स्कीम लेने के लिए, आप सारे कंडीशन को पूरा करते हुए शादी कर लेंगे, रजिस्टर्ड करा लेंगे तब 1 साल के अंदर आपको ₹5 लाख  दे दिए जाएंगे और बाकी के ₹5 लाख शादी के 8 साल के बाद आपको यहां पर मिलेंगे, तो जैसा कि मैंने आपको बताया कि राजस्थान सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है, बहुत ही अच्छा इनीशिएट किया है जो कि हो सकता है, आने वाले समय में एक बुद्धिजीवी समाज का अच्छा खासा समर्थन देखने को मिलेगा।

इंटर कास्ट रिलीजियस मैरिज सामाजिक नज़रिया

यहां पर हम एक ऐसे समाज की सोसाइटी में रहते हैं, जहां लोग कितना ही पढ़ लिख जाए कितना ही एजुकेटेड क्यों न हो जाए, लेकिन एक जोक गैपिंग बनी हुई जिस कारण से आज भी इंटर कास्ट या इंटर कास्ट रिलीजियस मैरिज (inter caste marriage) को लुक डाउन ही किया जाता है।

आज भी मां-बाप को एक्सेप्ट नहीं होती है, कभी यह नहीं कहते कि आप दूसरे समाज में जाकर शादी कर लो, भले ही वह मां-बाप कितने इंटेलिजेंट हो या कितने ही बड़े-बड़े कॉलेजेस से अच्छे पढ़े-लिखे मां-बाप क्यों ना हो, इंटर कास्ट मैरिज के लिए राजी नहीं होते हैं। प्लस ऐसे में ऑनर किलिंग, लड़के लड़की ने मर्जी से कर शादी कर ली तो उस पर लड़के के ऊपर किडनैपिंग रेप जैसे केसेज़ लगा दिए जाते हैं।

इंटर कास्ट मैरिज संवैधानिक अधिकार है!

ऐसे में माननीय सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ऐसी चीजों को बहुत सपोर्ट करते हैं, इंटर कास्ट मैरिजेज़ (inter caste marriage in india) एक अच्छी चीज है, इन फैक्ट आप जिससे शादी करते हो आप जो लाइफ पार्टनर यूज करते हो, राइट टू मैरी द पर्सन ऑफ योर चॉइस यह सारी चीजें फंडामेंटल राइट भी मानी गई है, आपके आर्टिकल 21 के अंदर में, आपका शक्ति वाहिनी का केस है, यह बहुत ही अच्छा इनीशिएटिव है जो कि राजस्थान सरकार यहां पर ले कर आई है।

इंटर कास्ट मैरिज कैसे करें? Special marriage act 1954

जैसे कि मैंने आपको बताया कि यह इनीशिएटिव अगर चलाया किया जा रहा है, स्पेशल मैरिज एक्ट (SMA) 1954 के अंतर्गत, क्योंकि अगर आप इंटर कास्ट या इंटर कास्ट रिलीजियस मैरिज करते हो, जब दोनों लोगों का कास्ट या रिलीजन सेम हो, जब दो लोग अलग इंटर कास्ट या इंटर रिलीजियस मैरिज करते हैं, special marriage act स्पेशल मैरिज एक्ट (SMA) में शादी यहां पर करनी पड़ती है, जो कि एक सिविल लॉ है inter caste marriage act, यानी यहाँ हिंदू लॉ (LAW) या मुस्लिम लॉ (LAW) के अंदर आपकी शादी गवर्न न होके, बल्कि एक लॉ (LAW) के तहत आपकी शादी legislation (विधान) एक लॉ के थ्रू आपकी शादी यहाँ होती है।

इंटर कास्ट मैरिज स्कीम के बारे में आपकी राय?

दोस्तों इस सरकारी इंटर कास्ट मैरिज स्कीम को जानने के बाद आपकी क्या राय है? क्या inter caste marriage करना उचित है, क्या सरकार के इस स्कीम के आप समर्थक है, क्या यह स्कीम सफल रहेगा, या सरकार ने यहाँ गलती करी जों लोगों को ₹10 लाख बांटने का गलत काम करने जा रही है, इससे संबंधित अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी धन्यवाद।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments