Ladkiyan Shadi Se Kyo Darti Hain
भले ही नए साल की शुरुआत हो गई हो, कितना भी मॉडर्न जमाना क्यों ना आ गया हो, भले ही हम 4G से 5G में चले गए हो, लेकिन जनाब अगर लड़कियों की शादी बात करें तो आज भी लड़कियां शादी करने से दूर ही भागती है, और वहीं दूसरी तरफ बेचारे घरवाले बेटी का बहानेबाज़ी वाला मासूम सा चेहरा देखकर हर बार चुप हो जाते हैं, लेकिन क्या करें मां बाप हैं। बच्चों की उम्र देखकर शादी के लिए बार-बार कहना उनका भी उचित है, आखिर मां बाप जो ठहरे, परन्तु हर बार मैडम जी लोग कोई नया बहाना बनाकर शादी की बात को आख़िर टरका ही देती हैं।
Ladkiyan Shadi क्यों नहीं करना चाहती?
दरअसल यह मौजूदा दौर की लाइफस्टाइल है, जिस वजह से लोगों की सोच में बहुत तेज़ी सी तब्दीलियां आ रही हैं. जिसके चलते मोस्टली लड़कियां शादी के नाम कतराती है, अगर देखा जाए तो पहले के मुकाबले लड़कियां अब अपने करियर को बनाने में ज़्यादा प्राथमिकता दे रही है. इसमें कोई दो राय नही क्योंकि अब अच्छे प्रमोर्मेंस से साथ-साथ हर सेक्टर में अपना वर्चस्व भी कायम कर रहीं हैं, ख़ैर चालिए जानते हैं कि आखिर मोहतरमा लोगों की इस बहानेबाजी की और क्या वजहें हैं।
लड़कियां शादी के कुछ मामलों में गलत नही होती
अगर बीते सालों की बात की जाए तो कुछ ऐसे भी सेक्टर हैं जहां पर प्रथम महिला के रूप में एंट्री दर्ज़ की है, साथ में यह भी बताते चलें कि सिर्फ महानगर ही नहीं बल्कि अब गांव और कस्बे की लड़कियां भी शिक्षा की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रही हैं, और अपने करियर में एक ऊंचा मुकाम सर हासिल करना चाहती हैं जोकि देश और सोसाइटी के लिए कहीं न कहीं एक सुंदर मैसेज है।
Ladkiyan Shadi के जंजाल में बंधना नही पसंद करती:
विवाह जैसे बंधन से दूर रहना चाहती है. मोस्टली लड़कियों को यही लगता है कि एक सुंदर जीवन यापन के लिए शादी के बंधन में एंगेज रहने की जरूरत नहीं है. सेल्फ डिपेंड वाली लड़कियां किसी के दबाव में रहना नहीं पसंद करती, ऐसी ढेरों कारण है जिसकी वजह से लड़कियां शादी करने से कतराती हैं।
Ladkiyan आजाद पंछी की तरह ज़िंदगी जीना चाहती हैं।
वर्तमान के दौर में लड़का हो या फिर लड़की हर कोई आजाद पंछी की तरह उड़ना और बिंदास ख्यालों के साथ जीना पसंद होता है. अच्छी तालीम हासिल करने के बाद लड़कियां सेल्फ डिपेंड होकर अच्छी जॉब करने लगती हैं, और फिर वह अपने लाईफ में काफी कामयाबी भी हासिल करती है। तब उन्हें फील होने लगता है कि वे अपनी स्वतंत्र लाईफ जी रही है, वहीं विवाह के बाद वह एक बंधन में बंध जाएगी. अक्सर कुछ विशेषज्ञों द्वारा अपने सुना होगा “जोरू का गुलाम हो जाना” यह दोनों के लिए एक समान लागू होता है, इस फीलिंग से भी शादी न करने का डिसिज़न ले लेती हैं।
Ladkiyan Shadi की जिम्मेदारी से रहना चाहती है दूर:
शादी से बाद सबसे चैलेंजिंग बात एक लड़की के लिए तब रहती है, जब एक साथ कई जिम्मेदारियों को संभालना पड़ता है. मिडिल क्लास की लड़कियां अच्छी एजुकेशन हासिल करने और जॉब करने वाली लड़कियां रिस्पांसविलीटी के नाम से डरती नहीं है, लेकिन शादी के नाम से मोस्टली डर जाती हैं. उन्हें अनुमान होता है कि मैरिज के बाद उन्हें अपने हसबैंड, सास-ससुर और फिर चंगू मंगू सभी की देखभाल करनी होगी. परंतु जनाब अब के दौर की लड़कियां बिंदास, फर्राटे दार स्कूटी चलाने, मौज-मस्ती वाली ज़िंदगी जीना चाहती हैं, इस कारण से भी शादी जैसे रिश्ते में बंधने से कतराती है.
मनचाहे लड़के से Ladkiyan Shadi करना चाहती हैं:
आज के वक्त में लड़कियां आत्मनिर्भर है अपने पैरों पर खड़े होना सीख गई हैं, अच्छा बुरा सोच सकती हैं. जिसके चलते यदि वे किसी को लाइक करने लगती हैं, तो उसी लड़के के साथ अपना फ्यूचर देखने लग जाती है, और उस लड़के से किसी भी कीमत पर शादी करना चाहती हैं. अगर किसी वजह से लड़की या लड़के के घर वाले शादी के लिए राजी नहीं होते है तो परिवार वाले लड़की पर अपनी पसंद की लड़की या लड़के पर थोपना चाहते हैं. जिसके वजह से लड़कियां विवाह करने से मना कर देती हैं. ऐसी लड़कियां बहुत ज्यादा इमोशनल और प्रेम में अर्पित होती हैं।
Ladkiyan ब्रेकअप के बाद कभी शादी नहीं करना चाहती
कुछ होती पगली टाईप की, जो शिद्दत वाले प्यार को कभी भूल नही पाती, कोई और उनको भाता ही नहीं जी, न कोई दूसरा चेहरा कितना भी स्मार्ट क्यों ना हो पसंद ही नही आता, ऐसे में वे अपने ब्वॉयफ्रेंड की याद में पूरी लाइफ गुजार देती हैं, और शादी नही करना चाहती।
Ladkiyan Shadi के बाद घर से नहीं करना चाहती बगावत।
एक लड़की जब अच्छी शिक्षा प्राप्त कर लेती है, तब वो इस बात को अच्छे से समझ जाती हैं, कि उनके माता-पिता ने कैसे और किन मजबूरियों परिस्थितियों के बीच उन्हें पाला-पोसा है, खुद के ख्वाहिशों का गला घोंट कर पढ़ाया-लिखाया है. तब आज ये मुकाम उन्हें हासिल हुआ अच्छी जॉब मिली है. ऐसे में लड़कियां पूरी लाइफ अपने मम्मी-पापा की सेवा करना चाहती हैं, यही सोच कर शादी नहीं करना चाहती कि शादी के बाद सासुराल यदि अच्छा नहीं मिला तो मां बाप की देख भाल कैसे होगी।