Amazing Facts About Senegal in Hindi

0

Amazing Facts About Senegal in Hindi

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत करता हूं दोस्तों आज हम आपको जिस देश की बारे में जानकारी रूबरू कराने वाले हैं, उस देश का इतिहास बहुत पुराना है यह अफ्रीका कॉन्टिनेंट का एक ऐसा देश है जिसका नाम है सेनेगल Senegal, जहां पर सबसे पहला अफ्रीकन फिल्म की शूटिंग की गई है यहां के लोगों का डांस देखकर पूरी दुनिया ताली बजाती है तो आइये जानते हैं Amazing Facts About Senegal.

सेनेगल के बारे में रोचक तथ्य : Amazing Facts About Senegal

इस देश की सफारी करने के लिए बड़ा दिल चाहिए, क्योंकि मौत से कम नहीं होता क्या आपने कभी पिंक लेख के बारे में सुना है यह भी आपको इसी देश में देखने को मिलेंगी और इसी देश में कैसा अनोखा आईलैंड भी है जो कि संख से भरा हुआ है, दोस्तों यह है।

अफ्रीका कॉन्टिनेंटके सबसे रोमांचक देशों में से एक सेनेगल, सबसे पहले तो आपको बता दें कि इस देश का नाम है रिपब्लिक ऑफ सेनेगल देश की कुल आबादी है एक करोड़ 72 लाख के आसपास और सबसे ज्यादा आबादी के मामले में यह देश दुनिया के 70वें नंबर पर आता है।

यहां की पापुलेशन डेंसिटी की बात करें तो 87 लोग पर स्क्वायर किलोमीटर पर दिख जाते हैं सेनेगल बहुत ही जवान देश है और यहां का उम्र है 18 साल यहां के युवा बड़े ही मेहनती होते हैं, और सबसे अच्छी बात है अपने जीवन को बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं जब भी सेनेगल देश की बात होती है।

तो आपको लगता होगा कि यहां का सबसे पॉपुलर सपोर्ट फुटबाल होगा क्योंकि इस देश में एक से बढ़कर एक बड़े-बड़े फुटबॉल खिलाड़ी इस दुनिया को दियें हैं, लेकिन जनाब आपको बता दें कि यहां का सबसे पॉपुलर गेम है कुश्ती यहाँ ऐसा खेल है जिसे लोग न सिर्फ देखने बल्कि सबसे ज्यादा एन्जॉय भी करते हैं।

अमेजिंग फैक्ट्स अबाउट सेनेगल

यहां पर जब भी कभी कुश्ती का मुकाबला होता है तो हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं सेनेगल Senegal की कुल आबादी में से 92% मुस्लिम है लेकिन फिर भी इस देश के सबसे पहले प्रेसिडेंट कैथोलिक बने थे, Léopold Sédar Senghor जो एक कमाल के नेता होने के साथ-साथ टॉप क्लास पोएट भी थे, और इनकी कविताओं में बहुत गहराई छुपी होती है और इसके अलावा यह एक कल्चरल आर्टिस्ट भी थे।

आपने शायद सुना होगा कि अफ्रीका कॉन्टिनेंट के देश बड़े ही गंदे होते हैं और यहां पर हाइजीन कोई ख्याल नहीं रखता लेकिन सेनेगल देश में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह बहुत ही साफ सुथरा देश है और यहां के लोग भी वेल एजुकेटेड यही वजह है कि देश में किसी को किसी भी चीज की कोई दिक्कत नहीं होती।

सेनेगल देश में लोगो के पास बहुत पैसा तो नहीं है, लेकिन फिर भी सब इतना तो कमा ही रहे हैं जिनसे इनकी लाइफ ठीक से चल रही है, यहां के लोग भी बड़े ही मजाकिया होते हैं, और बड़े ही मददगार भी यहां पर कोई आप से ऊंची आवाज में बात नहीं करेगा और यहां पर आने वाले टूरिस्ट को अपने दिल में बैठा कर रखते हैं, और खूब ख्याल रखते हैं।

यहां पर किसी से आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है, सेनेगल की राजधानी में रात भर पार्टी चलती रहती है, और लड़कियां रात भर सड़कों पर चलती रहती हैं, यहां के लोगों का स्वभाव शांत होता है सेनेगल के लोगों को समंदर की लहरों के साथ खेलने का बड़ा शौक है।

सेनेगल में सर्फिंग मास्टर की भरमार है

यहां पर आपको हर दूसरा आदमी सर्फिंग मास्टर मिल जाएगा, यहां के लोग सर्फिंग प्ले में बहुत आगे हैं और यह इनका शौक के साथ-साथ उनका बोन टैलेंट है, यहां के लोग इस तरह सर्फिंग करते हैं कि ऐसा कोई और कर ही नहीं सकता, सेनेगल ‘Senegal’ में एक बहुत स्पेशल आइलैंड है, जहां पर आपको चारों तरफ लाखों की संख्या सी-शेल दिखेंगे, लोग इस आइलैंड पर घूमने आते हैं और यादों के तौर पर सी-शेल लेकर जाते हैं, यहाँ लोगों के दिल में प्यार की कोई कमी नहीं होती यहां के लोग जानवरों से बहुत प्यार करते हैं और हर संडे अपनी बकरी भेड़ को डकार बीच पर लेकर आते हैं।

यहाँ जानवरों को मसाज भी किया जाता है और समंदर में मस्ती करने के लिए छोड़ देते हैं जो शाम को खेलकूद कर के अपने मालिक के साथ वापस घर आ जाते हैं अगर आपको चिड़िया पसंद है और दुनिया के सबसे खूबसूरत चिड़िया को आप देखना चाहते हैं।

तो आप एक बार सेनेगल ‘Senegal’ जरूर जाना चाहिए क्योंकि यहां के बीच पर आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत बर्ड्स उड़ते हुए दिखाई देंगे, यह नज़ारा कमालका होता है यहाँ के बर्ड्स को देखकर ऐसा लगता है की नेचर  कितनी खूबसूरत हो सकता है।

Senegal सेनेगल के लोग बड़े ही आर्टिस्ट होते हैं

यहां पर एक स्पेशल तरह की पेंटिंग बनाई जाती है जो आग से बनाया जाता है जिसका नाम है फायर पेंटिंग, जो लाखों रुपयों में बनती है, बता दूँ कि इस पेंटिंग को आग से बनाया जाता है और यह कमाल का दिखता है यहां के कई सारे ऐसे आर्टिस्ट हैं जो कि कई तरह के आर्टिस्ट में एक्सपोर्ट्स माने जाते हैं सेनेगल ‘Senegal’ देश का इतिहास बहुत ही पुराना है।

लेकिन बहुत ही डार्क भी है, एक समय ऐसा भी था जब सबसे ज्यादा गुलाम इसी देश के लोगों को बनाया जाता था, यूरोप के कई देश यहाँ से गुलामों को अपने साथ ले जाते थे, और उनसे जिंदगी भर काम करवाते थे लेकिन समय के साथ-साथ सारी चीजें बदल गई और आज भी पूरी तरह से आजाद है और खूब तरक्की कर रहा है।

टैक्सी ड्राइवर कार के पीछे एक पूंछ लगाते हैं

क्या आपको पता है कि दुनिया का सिर्फ एक ऐसा यह देश है जहां के टैक्सी ड्राइवर अपनी कार के पीछे एक पूंछ लगा देते हैं क्योंकि इन्हें लगता है कि ऐसा करने से इनकी किस्मत खुल जाएगी और यह खूब पैसा कमाएंगे, ये यहाँ के टैक्सी ड्राईवर की अपनी मान्यता है, और यहाँ के हर टैक्सी के पीछे पूछ लटकी हुई मिलेगी।

आपने कई बार देखा होगा कि रेगिस्तान में कार रेस किया जाता है लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि इस तरह के रेस में सबसे ज्यादा से सेनेगल देश सबसे पापुलर है आप तो जानते होंगे कि इस रेस में गाड़ी चलाना कितना मुश्किल होता है ऐसे में यहां के लोगों का यह कितना मुश्किल शौक है।

Senegal सेनेगल देश का गुलाबी लेख

क्या अपने लेख रोज के बारे में सुना हैं, आप नहीं तो आप बता दो यह लेख पूरी तरह से पिंक कलर का है, लेकिन यह पानी कोई केमिकल रियक्शन की वजह से पिंक नही हुआ है, बल्कि इसका रीज़न यह है कि यहाँ के पानी में साल्ट ज्यादा हैं, इस लेख का पानी पिंक होने के कारण से दुनिया भर में पॉपुलर हैं, और लोग यहां टाइम पास करने के लिए आते हैं।

अफ्रीका की सबसे पहली फिल्म

दोस्तों अफ्रीका की सबसे पहली फिल्म जिसका नाम है Borom Sarret इसकी शूटिंग भी इसी देश में हुई थी इस फिल्म की शूटिंग साल 1963 में हुई, ऐसे कई सारे लोकेशन यहाँ है जहां हॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग होती रहती है, चलिए अब बताते हैं यहां कि वह जगह जहां पर आप घूमने के लिए दुनिया भर की सबसे कमाल की टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, आप दिन भर आराम से बैठ के समंदर के खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते हैं साथ में यहां पर आपको अच्छे-अच्छे रेस्टोरेंट्स दिखाने के लिए मिल जाते हैं।

डकार शहर

इस शहर का नाइटलाइफ भी कमाल का है, यहां पर आपको अच्छे-अच्छे रेस्टोरेंट्स दिखाने के लिए मिल जाते हैं, यहां पर आप रात भर पार्टी कर सकते हैं यहां पर भी हजारों की संख्या में लोग आते हैं घूमने के लिए एक से बढ़कर एक स्टोरिकल बिल्डिंग देखने को मिलेगी यहां पर जो इस देश के इतिहास को दर्शाती है और यही पर इस देश का सबसे बड़ा नेशनल पार्क भी है तो जब आप जब भी सेनेगल जाएं यहां का नजारा देखने जरूर जाएं।

पोपिगुइन साऊथ शहर

यह एक छोटा सा गाँव है यहाँ की बात करें तो आप पार्क सफरी का भरपूर आनंद ले सकते हैं शेर से लेकर मगरमच्छ तक सब देखने को मिल जाते हैं यहां जाना कई बार खतरनाक साबित हुआ है क्योंकि कई बार जानवर हमला भी कर देते हैं लेकिन फिर भी टूरिस्ट यहां पर आते हैं।

काफौनटीन शहर

दोस्तों सेनेगल की एक विशेष बेहद खूबसूरत जगह है अगर आपको नेचुरल ब्यूटी देखी है तो यहां पर जरूर आए यहां पर आप आराम से बैठ कर अपना समय बिता सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि आप अगर शांति चाहिए और ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां पर आप अपने आप के लिए समय निकाल सके तो यह डेस्टिनेशन आपके लिए बेस्ट हैं।

तेम्बाकौना शहर

इस देश के इतिहास को आप नजदीक से देख सके तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है यहां पर आज भी कई सारी ऐसी चीजें हैं जिसे देखने के बाद आपको लगेगा कि मानो आप 100 साल पहले की दुनिया में चले गए यहां की सरकार ने इस शहर को जानबूझकर नहीं बदला क्योकिं यह सेनेगल के इतिहास का एक ख़ास हिस्सा है, और यही खासियत है, इसको देखने के लिए हजारों टूरिस्ट हर साल इस जगह को विजिट करते हैं।

इंडियन है तो यहाँ नही जरूरत वीज़ा

दोस्तों कमाल की बात है कि अगर आप सेनेगल घूमने के लिए जाना चाहते हैं और आप इंडियन है तो 90 दिनों के लिए आप कोई वीजा लगाने की जरूरत नहीं और अगर आप 90 दिन के बाद भी यहां पर रुकना चाहते हैं तो ऐसे में आपको वीज़ा लेना होगा हालांकि कुछ पेपर ऐसे हैं जो कि आप उसे सेनेगल Senegal की यात्रा पर निकलने से पहले जमा करने होते हैं।

दोस्तों से सेनेगल बहुत ही कमाल की कंट्री है और हर साल यहां पर लाखों की संख्या में लोग आते हैं घूमने के लिए आपको भी अगर यहां तो 7 से 8 दिन के लिए कम से कम ₹100000 खर्च करने होंगे यहां की करेंसी West African CFA Franc भारत के रुपए से बहुत कमजोर है।

Read: Amazing Facts About Myanmar

क्या कभी आपने विजिट किया है इस देश की और अगर की है, तो कैसा रहा आपका सफार हमारे साथ नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं, उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ज़रूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here